नई दिल्ली/रांची: 2016 में हुए राज्यसभा चुनावों के दौरान हुई गड़बड़ियों के आरोपी राज्य के एडीजी अनुराग गुप्ता पर चुनाव आयोग ने सख्त निर्णय लिया है. मिली जानकारी के अनुसार सीनियर आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में तलब किया है. उन्हें वहां अटैच करने का निर्देश दिया है.
राज्यसभा चुनाव में गड़बड़ी के आरोपी एडीजी पर आयोग सख्त, राज्य में नहीं रहेंगे लोकसभा चुनाव के दौरान
चुनाव आयोग ने चुनाव में हस्तक्षेप करने के आरोपी रहे झारखंड पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का संवेदनशील पद से सोमवार को तबादला का आदेश दिया और कहा कि उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में राज्य स्थानीय आयुक्त से संबद्ध किया जाए
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्ता मंगलवार को दिल्ली रिपोर्ट करने को कहा गया है, साथ ही उन्हें पूरे चुनाव के दौरान झारखंड नहीं आने का भी निर्देश दिया है. चुनाव आयोग के अंडर सेक्रेट्री राकेश कुमार के द्वारा जारी की गई चिट्ठी के अनुसार आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को दिल्ली में झारखंड के रेसिडेंट कमिश्नर को 2 अप्रैल की दोपहर 1:00 बजे तक रिपोर्ट करना है. साथ ही उन्हें इलेक्शन पूरा होने तक किसी भी तरह की छुट्टी या अन्य यात्रा में झारखंड नहीं आने का निर्देश भी दिया गया है.
दरअसल, अनुराग गुप्ता को लेकर विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लेकर शिकायत की थी, साथ ही उन्हें चुनाव के कार्यों से अलग रखने की मांग भी की थी. सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस का एक हाई लेवल डेलिगेशन भी चुनाव आयोग गया था और वहां इस संबंध में अपनी बात रखी थी, उसी के बाद चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है और अनुराग गुप्ता को दिल्ली में योगदान करने को कहा है.