गुमला: जिले में सोमवार को बारिश से जहां लोगों को राहत मिली है. वहीं, दूसरी ओर जिले में हुए वज्रपात से अलग-अलग क्षेत्रों में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हो गए हैं.
गुमला: दो अगल-अलग जगहों पर वज्रपात से 2 की मौत, दो लोग घायल
गुमला में अचानक आई आंधी और बारिश से दो अलग-अलग इलाके में बिजली गिरने दो लोगों की मौत हो गई. जबकी दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के कीता गांव में दोपहर बाद हुए वज्रपात में एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जा रहा कि दोपहर में मजदूर अपने घर से खाना खाकर बाहर जा रहा था. तभा आई आंधी और बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे रुक गया. इसी दौरान वज्रपात की चपेट मे आने से उसकी मौत हो गई. जबकी एक अन्य युवक घायल हो गया.
वहीं, दूसरी घटना चैनपुर प्रखंड की है जहां कैलाबार गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा कि व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई थी. वहीं, एक अन्य युवक भी वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गया.