झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आगामी 2 माह में 14 लाख परिवारों को मिलेगा उज्ज्वला का लाभ, हर पंचायत में उज्ज्वला दीदी की होगी नियुक्ति - Ranchi News

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रोजेक्ट भवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि 16 मई 2014 तक झारखंड में 27 फीसदी एलपीजी कनेक्शन था, जो साढ़े चार साल बाद 82.6 फीसदी हो गया है. अब विस्तारित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2 के जरिए 2 माह में शेष जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुंचाना है.

आगामी 2 माह में 14 लाख परिवारों को मिलेगा उज्ज्वला का लाभ

By

Published : Jun 22, 2019, 7:36 PM IST

रांची: रघुवर सरकार ने अगले 2 माह के भीतर झारखंड में शेष 14 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. झारखंड में अब तक 29 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रोजेक्ट भवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि 16 मई 2014 तक झारखंड में 27 फीसदी एलपीजी कनेक्शन था, जो साढ़े चार साल बाद 82.6 फीसदी हो गया है. अब विस्तारित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2 के जरिए 2 माह में शेष जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुंचाना है.

सभी पंचायतों में उज्ज्वला दीदी होंगी नियुक्त
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान 20 सूत्री जिला और प्रखंड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से सभी पंचायत में अगले 10 दिनों के अंदर उज्ज्वला दीदी नियुक्त करने को कहा है. इससे 14 लाख महिलाओं तक यह योजना पहुंचाई जा सकेगी.

जुलाई में 1002 पंचायतों में लगेगा उज्ज्वला पंचायत
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में जुलाई माह में 1002 उज्ज्वला पंचायत (LPG पंचायत) आयोजित होंगी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुख्य प्रबंधक, एलपीजी झारखंड रमेश कुमार ने कहा कि इस लक्ष्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा. इसके लिए150 करोड़ रुपए का बजट है.

गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में योजना के तहत 5 लाख 36 हजार, 2017-18 में 6 लाख 66 हजार, 2018-19 में 16 लाख 97 हजार महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा योजना से आच्छादित किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details