बोकारो:माराफारी थाना क्षेत्र के कर्नल मार्केट के पास पति पत्नी के विवाद ने उनकी जिंदगी में भूचाल ला दिया. जो पत्नी पति की शिकायत करने थाने पहुंची थी अब वही थाने के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रही है. इसकी वजह जानकर हर कोई हैरान है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेते किस्को बीडीओ गिरफ्तार
कर्नल मार्केट के पास की रहने वाली रिंकू देवी ने बताया कि उसके पति 35 वर्षीय अजय कुमार साहनी के साथ उसका विवाद था. वह शराब पीकर पिटाई कर रहा था. इसलिए थाने शिकायत लेकर गई और समझाने की गुहार लगाई थी. यहां शिकायत सुनने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसके पति को बुलाया तो पुलिसकर्मियों ने पति को गाली देना शुरू कर दिय. पति ने इसका विरोध किया और गाली गलौज सोशल मीडिया पर वायरल करने की चेतावनी दी तो पुलिसकर्मी ने फोन छीन लिया और उसके पति को पीटने लगा. उन्होंने कहा कि पुलिस में हैं तो कानून हाथ में मत लीजिए, भले कानूनी कार्रवाई कर दीजिए.
बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र की घटना से लोग हैरान इस पर पुलिसकर्मी और भड़क गए और उसके पति को कई थप्पड़ मारे. बाद में दोनों को घर जाने के लिए कहा गया. पीछे से पुलिस भी आई, तब तक पति घर पहुंच चुका था. इसके बाद दरवाजा खुलवा कर पति को समझाया बुझाया. लेकिन चलते वक्त एक पुलिसकर्मी ने घर पर भी उसके पति की पिटाई कर दी. जिस कारण उनके मान-सम्मान में ठेस पहुंचा और घर में जाकर पलंग में चढ़कर आत्महत्या (Attempt To Suicide In Bokaro) करने की कोशिश करने लगे, इस दौरान पलंग से सिर के बल गिरने से उसके पति की मौत हो गई. अब महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. उसका कहना है कि उसके पति को सिर्फ समझा देना चाहिए था, मारना नहीं चाहिए था. इसी के साथ महिला का रो-रोकर बुरा हाल है.
इधर, माराफारी थाना प्रभारी उज्जवल पांडे का कहना है कि 35 वर्षीय अजय कुमार साहनी अत्यधिक शराब का सेवन कर पत्नी से लड़ाई झगड़ा कर रहा था. जिसके बाद पत्नी रिंकू देवी सोमवार शाम को थाने पहुंची और इसकी शिकायत की. पति को थाने बुलाकर समझा-बुझाकर घर भेज दिया. घर पहुंचने के बाद उसने फिर से पत्नी से झगड़ा कर लिया. इसके बाद पुलिस को अजय की पत्नी रिंकू ने फोन किया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवा कर उसे समझाने बुझाने का प्रयास किया. जब पुलिस मौके से वापस चली आई तो पलंग पर चढ़कर अजय ने आत्महत्या करने की कोशिश (Attempt To Suicide In Bokaro )की. इसी दौरान वह गिर गया और गिरने से उसके सिर में चोट लग गई. जिससे उसकी मौत हो गई.थाना प्रभारी पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.