झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bokaro Worker Died: बोकारो में सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, इमारत से गिरकर मजदूर की मौत - झारखंड न्यूज

बोकारो में मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र में सीमेंट कारखाना की इमारत से गिरकर मजदूर की मौत हो गयी. मृतक अजीत कुमार राय बिहार के भागलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.

Worker died in accident at cement factory in Bokaro
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 23, 2023, 11:43 AM IST

देखें वीडियो

बोकारोः जिला में संचालित एक सीमेंट फैक्ट्री में हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में कारखाना के एक मजदूर की मौत हो गयी. वो एक ठेका कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था. वहीं घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि इलाज में देरी के कारण सुपरवाइजर की मौत हो गयी. वहीं कंपनी प्रबंधन ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें- Accident During Illegal Mining: कोयला के अवैध खनन के दौरान हादसा, एक मजदूर की मौत

बोकारो में सीमेंट फैक्ट्री में हादसा हुआ है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र में स्थित डालमिया सीमेंट कंपनी में काम के दौरान 9 मीटर ऊपर से गिरने से 50 वर्षीय मजदूर अजीत कुमार राय की मौत हो गयी. मृतक बिहार के भागलपुर जिला का रहने वाला था. वो शुभम इंजीनियरिंग नामक ठेका कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था. काम के दौरान मजदूर के गिरने पर उसे घायल अवस्था में चास के एक निजी अस्पताल में जाया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखकर अस्पताल ने उसे भर्ती नहीं किया. इसके बाद में उसे आनन फानन में बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का आरोप- इलाज में देरी से गयी जानः घटना को लेकर कागजी कार्रवाई होने के बाद मजदूर के शव को बोकारो जेनरल अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है. वहीं भागलपुर से आए मृतक के परिजनों ने अजीत की मौत के लिए इलाज के देरी का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि कंपनी द्वारा इस दुर्घटना की सही जानकारी परिजनों को नहीं दी गयी. इसके अलावा उसे इलाज के लिए ले जाने में देरी और निजी अस्पताल में भर्ती ना किए जाने के कारण अजीत की मौत हो गयी.

सुरक्षा में नहीं हुई चूक- कंपनी प्रबंधनः वहीं इस घटना को लेकर ठेका कंपनी के मालिक राजेश कुमार ने बताया कि मृतक लगभग 9 मीटर ऊपर काम कर रहा था. इस दौरान उसने सेफ्टी बेल्ट भी लगाया था लेकिन उसका हूक को नहीं लगाकर रखा था. जिसकी वजह से वो सीधा जमीन पर आ गिरा, इसमें सुरक्षा में किसी तरह की चूक का सवाल नहीं उठता है. डालमिया कंपनी के अधिकारी बंटू कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कारखाना में हादसा हुआ है, घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. कंपनी प्रबंधन ने भरोसा दिया है कि कंपनी पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है, प्रबंधन के वरीय अधिकारी आकर इस मामले पर जल्द मुआवजे का फैसला भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details