बोकारो: जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरूडीह-भेंडरा रोड पर एक कार ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया.
स्कूटी के असंतुलित होने सड़क पर घिरी महिला
जानकारी के अनुसार कारीपानी निवासी मुकेश अपनी पत्नी किरण देवी के साथ स्कूटी से ससुराल जा रहे थे. अचानक भेंडरा मोड़ पर स्कूटी के असंतुलित होने से महिला सड़क पर गिर पड़ी. इसी दौरान चिरूडीह की ओर से तेज गति से आ रही एक कार ने उसको कुचल दिया. जहां मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं, स्कूटी पर सवार पति मुकेश बाल-बाल बचे.