झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मायके जाने के लिए घर से निकली थी महिला, बीच रास्ते ही हो गई मौत

20 वर्षीय एक विवाहिता की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. वो अपने पति के साथ मायके जा रही थी. रास्ते में अचानक स्कूटी के असंतुलित हो जाने से महिला सड़क पर गिर पड़ी. इस दौरान पीछे से आ रही कार ने महिला को कुचल डाला. जहां मौके पर ही महिला की मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

By

Published : Jul 8, 2019, 10:17 AM IST

बोकारो: जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरूडीह-भेंडरा रोड पर एक कार ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया.

स्कूटी के असंतुलित होने सड़क पर घिरी महिला

जानकारी के अनुसार कारीपानी निवासी मुकेश अपनी पत्नी किरण देवी के साथ स्कूटी से ससुराल जा रहे थे. अचानक भेंडरा मोड़ पर स्कूटी के असंतुलित होने से महिला सड़क पर गिर पड़ी. इसी दौरान चिरूडीह की ओर से तेज गति से आ रही एक कार ने उसको कुचल दिया. जहां मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं, स्कूटी पर सवार पति मुकेश बाल-बाल बचे.

7 महीने पहले ही हुई थी शादी

महिला की शादी पिछले साल दिसंबर में ही हुई थी. वो अपने पति से साथ मायके जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही महिला के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. पूरा माहौल गमगीन हो गया.

वहीं, घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो सहित नावाडीह बीडीओ प्रभाषचंद दास, सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, थाना प्रभारी अनिल उरांव, एसआई अब्दुल अहमद खान भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details