बोकारोः जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जारंगडीह थाना क्षेत्र के टांडडवालीडीह से कुख्यात अपराधी मोहम्मद अख्तर उर्फ दानिश उर्फ समीर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से दो बाइक, एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, 77 मोबाइल, 12 टैब 3 फिंगर स्कैनर एक स्वाइप मशीन कैलकुलेटर घड़ी और होम थिएटर बरामद किया है. इस संबंध में जारंगडीह थाना पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
बोकारो से वांछित अपराधी गिरफ्तार, फाइनेंस कंपनी के एजेंट को हथियार दिखाकर की थी लूटपाट - बोकारो एसपी पी मुरगन
बोकारो में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फाइनेंस कंपनी के एजेंट को हथियार दिखाकर लूटने वाले कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी अक्सर डकैती, लूट और छिनतई की घटनाओं को भी अंजाम देता था, पिछले कुछ दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
सुनसान स्थल पर हथियार के बल पर लूटपाट
इस मामले की जानकारी देते हुए बोकारो एसपी पी मुरगन ने बताया कि अपराधी मूल रूप से बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ के बाद बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, रांची, रामगढ़ और हजारीबाग में फाइनेंस कंपनी के एजेंटों की पहचान करता था. उसके बाद ये लोग सुनसान स्थल पर हथियार के बल पर लूटपाट करते थे और अक्सर डकैती लूट और छिनतई की घटनाओं को भी अंजाम देते थे. पिछले कुछ दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. वह बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह मोहल्ला में नईम अंसारी के मकान पर भाड़े में रहता था. लूटपाट का सामान वह मकान में ही रखता था. इसके साथ ही अपराधी इतना शातिर था कि लूटे गए मोबाइल को वह बेचता नहीं था ताकि पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर सके.
यह भी पढ़ें- पलामू: ग्रामीणों के सुख-दुख के सहभागी बन रहे पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी ने ऐसे की किसानों की मदद
अपराध की लंबी फेहरिस्त
गिरफ्तार अपराधी दानिश उर्फ समीर के विरुद्ध अपराध की लंबी फेहरिस्त है. वर्ष 1999 से वह लगातार अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. 2008 से 2015 तक वो तीन बार जेल जा चुका है. इसके विरुद्ध लगभग 25 कांडों में आरोप पत्र समर्पित किया गया है. वर्तमान में भी वह 10 मामलों में वांछित है था. इसकी अपराध शैली लूटपाट डकैती करने के साथ मुख्य रूप से फाइनेंस कंपनी के एजेंटों को निशाना बनाकर बड़ी रकम लूटने की रही है.