बोकारोः जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के चरगी चौक के समीप बोकारो रामगढ़ मुख्यमार्ग NH 23 पर सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिलाएं सड़क पार कर रहीं थीं, तभी अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया. इससे काफी देर तक यातायात बाधित रहा. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क पार कर रहीं महिलाओं को अज्ञात वाहन ने कुचला, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम - महिलाओं को अज्ञात वाहन ने कुचला
जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के चरगी चौक के समीप बोकारो रामगढ़ मुख्यमार्ग NH 23 पर सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिलाएं सड़क पार कर रहीं थीं, तभी अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया.
सड़क पार कर रहीं महिलाओं को अज्ञात वाहन ने कुचला
ये भी पढ़ें-रांची में कुष्ठ रोगी सुविधाओं से वंचित, मरीजों को मदद की दरकार
बताया जाता है कि दोनों महिला समधन थीं, जो गोला से बेटी के यहां से लौट रहीं थीं. सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया, जहां मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पेटरवार बीडीओ शैलेन्द्र चौरसिया सीओ प्रणव अम्बष्ठ और थाना प्रभारी पूनम कुजूर पहुंचे. यहां अफसरों ने उग्र ग्रामीणों को मुआवजे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.