झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में टेंट अस्पताल का पूर्व मंत्री उमा कांत रजक ने किया विरोध, चंदनकियारी में अस्पताल के लिए अनशन - 100 बेड का अस्पताल

बोकारो के सेक्टर 5 स्थित मजदूर मैदान में वेदांता इलेक्ट्रोस्टील ऑक्सीजन युक्त 100 बेड का टेंट अस्पताल बनाने जा रही है. जिसका बुधवार को राज्य के पूर्व मंत्री आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक ने विरोध किया है, और अपने आवास में एक दिवसीय अनशन किया.

bokaro
अनशन पर बैठे उमा कांत रजक

By

Published : May 5, 2021, 3:55 PM IST

बोकारो :कोरोना को रोकने के लिए जिले में हर संभव कोशिश की जा रही है. कई छोटे-छोटे टेंट अस्पताल बनाए जा रहे हैं. वेदांता इलेक्ट्रोस्टील बोकारो के सेक्टर-5 स्थित मजदूर मैदान में ऑक्सीजन युक्त 100 बेड का टेंट अस्पताल बनाने की घोषणा हुई है. लेकिन अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है. इसके विरोध में आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक अपने आवास पर एक दिवसीय अनशन पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि यह अस्पताल चंदनकियारी में खोला जाय.

अनशन पर बैठे उमा कांत रजक

ये भी पढ़े-बोकारो सिविल सर्जन का दावाः 2 दिन के अंदर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा कोरोना का टीका

चंदनकियारीमें खुले टेंट अस्पताल: उमा कांत रजक

इसके विरोध में राज्य के पूर्व मंत्री आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक ने अपने सेक्टर 9 स्थित आवास में एक दिवसीय अनशन शुरू कर दिया है. उमाकांत रजक ने राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन तक से यह मांग की है की, चंदनकियारी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र है, और वहां स्वास्थ्य सुविधा का घोर अभाव है, चंदनकियारी से सेक्टर 5 की दूरी 30 से 50 किलोमीटर है, ऐसे में लोगों को यहां इलाज कराने आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बोकारो में टेंट युक्त अस्पताल बनाया जाना चंदनकियारी की जनता के साथ अन्याय है.

उन्होंने चंदनकियारी में ही कंपनी को कोविड-19 सेंटर स्थापित करने की मांग की है. ताकि लोगों को समय से इस महामारी में इलाज मिल सके. उन्होंने आम लोगों से और राजनीतिक दलों से चंदनकियारी में टेंट अस्पताल खोलने की मांग को लेकर अपने स्तर से आंदोलन करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details