झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में होलसेल दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार - चास मुफ्फसिल पुलिस

बोकारो में होलसेल दुकान (Wholesale Shop) से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दो चोर अभी-भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. चोरी का सामान हाइवे के किनारे से बरामद किया गया.

two thieves arrested for stealing in wholesale shop in bokaro
दो चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 13, 2021, 2:05 PM IST

बोकारोः जिला के हरला थाना क्षेत्र के रामडीह मोड़ स्थित होलसेल दुकान (Wholesale Shop) से चोरी किया गया सामान चास मुफ्फसिल पुलिस (Chas Muffasil Police) के सहयोग से हरला थाना पुलिस (Harla Thana Police) ने पुपुनकी से बरामद कर लिया. चोरी का सामान हाइवे के किनारे पानी फैक्ट्री में रखा गया था. दुकान में लगे सीसीटीवी में नकाबपोश चोर की सारी हरकत कैद हो गई थी. फुटेज की मदद से पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-कोडरमा में डेढ़ करोड़ की चोरी, ट्रांसपोर्टर के घर हाथ साफ

देखें पूरी खबर

सुरेश गुप्ता की दुकान से 10 से 11 जून की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. दुकान से लगभग 16 पेटी महाकोश रिफाइन, 1 पेटी बर्तन धोने का साबुन, 2 पेटी हॉर्लिक्स, सरसो तेल 1 पेटी, 1 पेटी लक्स साबुन, 2 पेटी दूध और अन्य सामान गायब था. जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया. नकाबपोश चोर गिरोह मालवाहक ऑटो से सामान लेकर फरार हो गए थे. हरला थाना की पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार कर लिया और दो चोर फरार है. चारों आरोपी रामडीह के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details