बोकारो:गिरिडीह से रांची के लिए बुकिंग की गई स्कॉर्पियो को पेटरवार के पास लूटने का प्रयास किया गया. हालांकि चालक की सजगता और पुलिस की तत्परता से न सिर्फ अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया, बल्कि लूट मामले में शामिल तीन में से दो अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. दरअसल, तीन लोगों ने 15 मई को गिरिडीह से रांची के लिए स्कॉर्पियो की बुकिंग की थी. चालक को बताया गया था कि उन्हें रांची के अपोलो अस्पताल जाना है.
ये भी पढे़ं-Bokaro Crime News: मामूली विवाद में हत्या, छोटे भाई ने ली बड़े की जान
अपराधियों ने गिरिडीह से रांची के लिए की थी स्कॉर्पियो की बुकिंगः चालक तीन लोगों को स्कॉर्पियो पर बैठाकर 15 मई को रांची के लिए गिरिडीह से रवाना हुआ था. इसी क्रम में जैसै ही स्कॉर्पियो पेटरवार गेस्ट हाउस के पास जंगल पार करने लगी तो स्कॉर्पियो में बैठे तीनों अपराधियों ने चालक को हथियार के बल पर डरा-धमका कर स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया और वाहन में लगा जीपीएस खोलने लगे. चालक तरंत माजरा समझ गया और शोर मचाने लगा.
पुलिस ने खदेड़कर दो अपराधियों को किया गिरफ्तारःआवाज सुनकर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंच गई. वहीं पुलिस को देखकर तीनों अपराधी चालक और स्कॉर्पियो को छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे. पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. हालांकि पुलिस ने खदेड़ कर तीन में से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अपराधी अंधेरे और घने जंगल का लाभ उठाकर भाग निकला.
एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की दी विस्तृत जानकारीःवहीं पुलिस की तत्परता से स्कॉर्पियो लूट की योजना पर पानी फिर गया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. इस संबंध में बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी है.
अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में जुर्म कबूल कियाः एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है. अपराधियों में देवघर निवासी 23 वर्षीय अनिल कुमार सिंह, गिरिडीह निवासी अकाश रविदास उर्फ संजय रविदास शामिल है. वहीं देवघर निवासी राजा कुमार सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.