झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लव जिहाद! धर्म छिपाकर नाबालिग लड़की से शादी की थी तैयारी, ऐन मौके पर खुली पोल तो फरार हुआ दूल्हा - bokaro news

धनबाद के वासेपुर का रहने वाले व्यक्ति ने धर्म छिपाकर हिंदू लड़की से शादी करने की कोशिश की (Trying to marry minor girl by hiding religion ). हालांकि ऐन मौके पर उसकी पोल खुल गई और लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई.

Trying to marry minor girl by hiding religion in Bokaro
Etv Bharat

By

Published : Dec 8, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 5:43 PM IST

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिक लड़की से धर्म छिपाकर शादी करने की तैयारी थी (Trying to marry minor girl by hiding religion ), लेकिन उसके पहले ही व्यक्ति की पहचान हो गई और वह मौके से फरार हो गया. मामले में पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने व्यक्ति की कार को जब्त कर लिया है. कार में पुलिस ने पुलिस की वर्दी सहित अन्य सामान भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें:गढ़वा में नाबालिग लड़की का अपहरण, अली राजा समेत चार पर प्राथमिकी, भाजपा का आरोप, एक खास समुदाय है टारगेट पर

जानकारी के अनुसार, हरला थाना क्षेत्र के कुम्हार पाड़ा का रहने वाला एक गरीब परिवार एक व्यक्ति के झांसे में आ गया. लड़की की मां 6 महीने पहले बैंक में लोन लेने के लिए गई हुई थी. उसी दौरान व्यक्ति ने अपना नाम संजय बेसरा बताया उसने लोन पास करवाने की बात कही. इस दौरान महिला का लोन पास हो गया. जिसके बाद वह महिला को लगातार फोन करता रहा. यही नहीं कुछ दिनों बाद वह महिला के घर भी जाने लगा. जब वह घर जाता था तो पुलिस वर्दी में होता था और खुद को दूसरे जिले में पुलिस पदाधिकारी होने की बात कहता था.

व्यक्ति ने महिला और उसके परिवार वालों को बताया कि वह लड़की के मामा घर के तरफ का ही रहने वाला है. गरीबी के कारण परिवार इस व्यक्ति से अपनी बेटी की शादी करने को तैयार हो गया. बुधवार को जब वह बरात लेकर शादी करने पहुंचा, इस दौरान वरमाला का कार्यक्रम भी संपन्न हो गए. इसी दौरान हरला थाना पुलिस को नाबालिग की शादी होने की बात पचा चली और वह मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही व्यक्ति मौके से फरार हो गया.

जब व्यक्ति की तस्वीर पुलिस ने देखी तो पता चला कि उसका पहले से अपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह पहले भी एक मामले में जेल जा चुका है. सुबह घर वालों ने व्यक्ति की कार खड़ी देखी तो पुलिस को इस बारे में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार खोलकर उसकी पड़ताल की. इस दौरान कार से पुलिस की वर्दी सहित अन्य सामानों मिले जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

इस मामले में सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि धर्म छिपाकर यह व्यक्ति हिंदू लड़की से शादी कर रहा था. यह पहले से भी चास थाने के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लड़की नाबालिक है जिस कारण घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है. लड़की के गांव के मामा ने बताया कि शादी का पूरा खर्च भी हुआ वही उठा रहा था. जानकारी के मुताबिक वह व्यक्ति धनबाद के वासेपुर का रहने वाला है.

Last Updated : Dec 28, 2022, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details