बोकारोः इस्पात की नगरी बोकारो में एनएच पर वाहन पार्क करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई होगी. इसको लेकर बोकारो यातायात पुलिस ने कमर कस लिया है. बोकारो में एनएच पर वाहन पार्क करने वालों पर सख्ती के साथ निपटा जाएगा. क्योंकि अक्सर देखा जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सड़क पर बेतरतीबी से खड़ी गाड़ियां हादसों को निमंत्रण देते हैं.
इसे भी पढ़ें- सरायकेलाः बेतरतीब पार्किंग और सड़क किनारे बढ़ रहे अतिक्रमण, सड़क दुर्घटनाओं को दे रहे आमंत्रण
नेशनल हाईवे के किनारे सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों की वजह से आम लोगों को परेशानी होती है और कभी कभी उनकी जान पर भी जोखिम आ जाता है. इसको लेकर आखिरकार ट्रैफिक पुलिस के कानों तक पहुंच गई है. अब बोकारो ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज एनएच किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा कर रही है. उन्होंने बताया कि नगर निगम एनएचआई से समन्वय बनाकर बड़ी गाडियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी, जिससे सड़क हादसों पर नियंत्रण किया जा सके.
एनएच के किनारे लगी रहती हैं गाड़ियांः जिला में आईटीआई मोड़ से तेलगाड़िया मोड़ तक सड़क के एनएच फोर लेन की दोनों साइड किनारे बड़े और छोटे वाहन खड़े रहते हैं. जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं. हालांकि इसको लेकर ना तो एनएचआई, ना ही ट्रैफिक विभाग और ना ही जिला प्रशासन इसको लेकर संजीदा है. लेकिन अब एक प्रयास किया जा रहा है कि इस प्रकार के अनचाहे हादसों को रोका जाए.
नहीं है ट्रांसपोर्ट नगरः जिला के चास में लंबे अरसे से ट्रांसपोर्ट नगर की मांग उठती रही है. ट्रांसपोर्ट नगर नहीं होने के कारण बाहर से आने वाले बड़े वाहन सड़क के किनारे खड़े किए जाते हैं, इससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है. ट्रक संचालकों और ट्रांसपोर्ट कंपनियों का कहना है कि अगर कोई निर्धारित स्थान हो तो वाहन को वहां पार्क करेंगे, हमे भी सड़क पर खड़ा करने की क्या आवश्यकता है, आखिर वाहनों को कहां खड़ा किया जाए. बता दें कि बोकारो स्टील प्लांट और इलेक्ट्रो वेदांता स्टील प्लांट के कारण भारी वाहनों का आवागमन काफी होता है.