झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bokaro News: चोरों के निशाने पर मंदिरों की दानपेटी, 48 घंटे में तीन मंदिरों में चोरी - etv news

बोकारो में मंदिरों से लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. 48 घंटे में तीन मंदिरों की दान पेटी तोड़कर चोरी की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 17, 2023, 2:06 PM IST

देखें वीडियो

बोकारो: जिले में चोरों ने अब मंदिर को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. 48 घंटे के अंदर तीन मंदिरों में चोरी हुई है. चोरों ने रविवार की रात में प्राचीन शिव मंदिर दान पेटी तोड़कर पैसे उड़ा लिए हैं. पुलिस को सूचना मिलते ही मुख्यालय डीएसपी, माराफारी थाना प्रभारी, सिटी थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. हालांकि रविवार और उसके पहले हुए मंदिरों में दान पेटी चोरी मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में प्राप्त हुआ है जिसमें लगातार एक गैंग के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. चोरों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है.

यह भी पढ़ें:बोकारो में असामाजिक तत्वों ने मंदिर और मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, इलाके में तनाव

मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर की दानपेटी की चोरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि दो तीन दिनों से लगातार एक गिरोह मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से उन चोरों की पहचान की जा रही है, जल्द ही पुलिस उन्हें पकड़ लेगी.

लगातार हो रही चोरी: बताते चलें कि दो दिन पहले माराफारी थाना क्षेत्र के कसियां टांड़ में असामाजिक तत्वों के द्वारा दो मंदिरों की मूर्ति को खंडित किया गया था. वहीं शनिवार की रात में माराफारी थाना क्षेत्र के ही चंचली मंदिर और सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर में चोरों ने दान पेटी तोड़कर चोरी कर ली थी. फिर माराफारी थाना क्षेत्र के ही रितुडीह में एक बार फिर शिव मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चोरों ने मंदिर के अंदर घुस दान पेटी का ताला तोड़ उसमें रखे पैसे और सामान की चोरी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details