झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो स्टील प्लांट से देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन लिक्विड की लगातार हो रही सप्लाई - Bokaro Steel plant

बोकारो स्टील प्लांट से देशभर में संजीवनी के रूप में ऑक्सीजन को पहुंचाया जा रहा है. आंकड़े को देखा जाए तो 1 अगस्त 2020 से 3 मई 2021 तक 11107.91 मेट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन का सप्लाई कई राज्यों में कर दी गई है.

Continuous supply of oxygen liquid in bokaro
ऑक्सीजन लिक्विड की लगातार हो रही सप्लाई

By

Published : May 5, 2021, 9:33 PM IST

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट से देश के कई राज्यों को संजीवनी के रूप में लिक्विड ऑक्सीजन भेजी जा रही है. अगर आंकड़े की बात करें तो 1 अगस्त 2020 से 3 मई 2021 तक 11107.91 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई विभिन्न राज्यों में की गई है.

ये भी पढ़ें-बोकारो से आक्सीजन की सप्लाई पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा- रोगियों की जीवन रक्षा में देगा महत्वपूर्ण योगदान

झारखंड को 2372.15,बिहार को 2668.89, यूपी को 3628.25, प. बंगाल को 1039.92, असम को 30.47, एमपी को 942.10, पंजाब को 352.22, महाराष्ट्र को 19.13 और आन्ध्र प्रदेश को 21.75 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन रेल और सड़क मार्ग से अभी तक सप्लाई की गई है. सेल के संयंत्र को टैंकर भी मिले हैं, जिन्हें एअरलिफ्ट किया जा रहा है. लोडिंग के बाद सड़क और रेल मार्ग से उनको गंतव्य तक पहुंचाया गया. आईएसओ टैंकरों के आगमन के साथ सेल सुविधाओं ने वितरण बिंदुओं पर उपयुक्त रूपांतरण और संशोधन के बाद इन टैंकरों को वितरित किया है. सेल के संयंत्र में उत्पादन और वितरण दिन रात हो रहा है. जिस प्रकार मजदूर तीनों शिफ्ट में ऑक्सीजन रीफिलिंग का काम कर रहे हैं, जिससे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details