झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेरमो में सुदेश महतो ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में किया चुनाव प्रचार, कहा- कोल पर दबदबा के लिए कांग्रेस लड़ रही चुनाव - झारखंड उपचुनाव न्यूज

झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. बेरमो में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साध.

sudesh-mahato-campaigned-in-favor-of-bjp-candidate-in-bermo
बेरमो उपचुनाव

By

Published : Oct 30, 2020, 5:54 PM IST

बोकारो: बेरमो उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और आजसू गठबंधन का प्रभाव क्षेत्र में स्पष्ट दिखाई दे रहा है, यह चुनाव बीजेपी से अधिक आजसू के लिए चुनौती है.

मंच से भाषण देते सुदेश महतो
सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार दस महीने में कोई काम नहीं कर पाई है, आज बेरमो में कोल पर दबदबा हो इसको लेकर युपीए चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एनडीए से दस साल का हिसाब मांग रही है, एनडीए अपने दस साल का हिसाब देगी, पहले यूपीए पचास साल का हिसाब दे, यह लड़ाई अनूप सिंह या स्वर्गीय राजेंद्र सिंह से नहीं बल्कि कांग्रेस से है. वहीं गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि बेरमो में जो भी विकाश हुआ वह एनडीए के कार्यकाल में हुआ है.
मंच से भाषण देते बीजेपी प्रत्याशी

सभा को संबोधित करते हुए गोमिया के विधायक लंबोदर महतो ने हेमंत सोरेन सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड सरकार में सिर्फ कोयला, लोहा और बालू का अवैध करोबार जारी है, भ्रष्टाचार चरम पर है. बीजेपी प्रत्याशी ने पेयजल योजनाको धरातल पर उतारा, जिससे लोगों को पानी मील रहा है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में मेधा जलापूर्ति योजना लाया है, बेरमो में कोयले की लूट का योजना बनाने वाले को रोकना है.

चुनावी सभा में पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह, बीजेपी के जिलाध्यक्ष भरत यादव, मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, प्रखंड अध्यक्ष मंजुर आलम, केंद्रीय सचिव सह डुमरी प्रमुख यशोदा देवी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details