बोकारो: बेरमो उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और आजसू गठबंधन का प्रभाव क्षेत्र में स्पष्ट दिखाई दे रहा है, यह चुनाव बीजेपी से अधिक आजसू के लिए चुनौती है.
बेरमो में सुदेश महतो ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में किया चुनाव प्रचार, कहा- कोल पर दबदबा के लिए कांग्रेस लड़ रही चुनाव - झारखंड उपचुनाव न्यूज
झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. बेरमो में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साध.
सभा को संबोधित करते हुए गोमिया के विधायक लंबोदर महतो ने हेमंत सोरेन सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड सरकार में सिर्फ कोयला, लोहा और बालू का अवैध करोबार जारी है, भ्रष्टाचार चरम पर है. बीजेपी प्रत्याशी ने पेयजल योजनाको धरातल पर उतारा, जिससे लोगों को पानी मील रहा है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में मेधा जलापूर्ति योजना लाया है, बेरमो में कोयले की लूट का योजना बनाने वाले को रोकना है.
चुनावी सभा में पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह, बीजेपी के जिलाध्यक्ष भरत यादव, मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, प्रखंड अध्यक्ष मंजुर आलम, केंद्रीय सचिव सह डुमरी प्रमुख यशोदा देवी उपस्थित रहे.