बोकारो: बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर गोमिया प्रखंड कार्यालय में धरना दिया गया. इसमें क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक से लेकर कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बता दें कि पिछले लंबे समय से बेरमो को जिला का दर्जा देने की मांग की जा रही है. बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले और तेनुघाट अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में ये मांग चल रही है.
यह भी पढ़ें:दिशा की बैठक में सांसद और विधायक के बीच हुई नोक झोंक, सांसद की कार्यशैली पर उठे सवाल
कई बार सौंपा गया ज्ञापन: अनेकोबार समिति की ओर से इस मांग को लेकर जिले के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन सौंपा गया. विधानसभा में भी पूर्व मंत्री माधवराम सिंह, झामुमो के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो और गोमिया के विधायक लंबोदर महतो ने भी मांग रखी. समिति ने सभी अर्हता पूरी करते हुए राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों को पत्र सौपा. मगर राज्य सरकार इस ओर ध्यान देना तो दूर इस मामले पर आज तक बात तक नहीं की गयी.
सड़क पर लड़ा जाएगा आंदोलन:आखिरकार समिति के अधिकारियों ने यह तय किया है कि अब क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न पार्टियों के छोटे बड़े नेताओं, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, पंचायत प्रतिनिधियों और आम जनों को साथ लेकर इस आंदोलन को शक्ति के साथ सड़क पर लड़ा जायेगा. इसी के पहले चरण में गोमिया प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसमें गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, गोमिया प्रमुख पर्मिला चौडे, जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, कसमार प्रमुख नियोति देव, डॉक्टर सुरेंद्र, कांग्रेस अध्यक्ष सब्बीर अंसारी, विधायक प्रतिनिधि बबलू तिवारी, सीपीआई नेता इफतेखार महमूद सहित कई लोग उपस्थित रहे.