बोकारोः चास के रहने वाले समाजसेवी मनोज सिंह के पुत्र यश की 5 वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी. दरअसल यश बिना हेलमेट पहने बाइक चलाकर क्रिकेट खेलने जा रहा था. इस घटना को उसके पिता मनोज सिंह ने आम लोगों के लिए एक सबक मानते हुए यश फॉर यू नाम से संस्था बनाई. यश की पुण्यतिथि पर पिछले 4 वर्ष से वह लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करते हुए ऑन द स्पॉट हेलमेट उपलब्ध करने का काम कर रहे हैं.
जानकारी देती स्थानीय और समाजसेवी इसे भी पढ़ें-लोगों का डर मिटाने के लिए जरूरत हुई तो वैक्सीन मैं सबसे पहले लूंगा- बन्ना गुप्ता
सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह
पुत्र की पुण्यतिथि पर समाजसेवी ने चास के धर्मशाला मोड़ में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मनाते हुए बिना हेलमेट चलने वाले लोगों को ऑन द स्पॉट हेलमेट उपलब्ध कराया. इसके साथ ही बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम तीन दिवसीय चलता है, लेकिन इस वर्ष माता का देहांत हो जाने के कारण इस कार्यक्रम को एक दिन ही किया जा रहा है.
समाजसेवी मनोज सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि बिना हेलमेट के किसी की जान नहीं जाए. वहीं चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने इस कार्यक्रम को एक सार्थक पहल बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मौके पर ही हेलमेट उपलब्ध कराकर उन्हें एक संदेश देने का काम किया गया है कि वे बिना हेलमेट के बाइक न चलाए.