झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: क्वॉरेंटाइन सेंटर में निकला सांप, मजदूरों ने किया हंगामा

बोकारो के चास कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, सेंटर में रह रहे मजदूर अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार हंगामा कर रहे हैं. सेंटर में मजदूर कभी सांप निकलने को लेकर हंगामा कर रहे हैं तो कभी खाना को लेकर हंगामा कर रहे हैं.

Snake in kasturba residential school quarantine center in Bokaro
क्वॉरेंटाइन सेंटर में सांप

By

Published : Jun 22, 2020, 10:14 PM IST

बोकारो: जिले के चास में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजबूर मजदूर सांप के साथ रहने को विवश हैं. मजदूरों को यह भय सता रहा है की हम कोरोना से तो बच गए कहीं सांप काटने से न मर जाएं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में समय पर खाना भी नहीं मिल रहा है, जिसके कारण लोगों ने जमकर बवाल किया. क्वॉरेंटाइन सेंटर के इस खस्ता हाल को कोई देखने वाला नहीं है.

देखें पूरी खबर

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी प्रवासी मजदूर दूसरे प्रदेशों से काम कर वापस लौटे हैं. कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में बनाए गए क्वरेंटाइन सेंटर में साफ सफाई का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधाओं के अभाव को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. मजदूरों ने कहा की हमें यहांकहा गया था की आप लोग ग्रीन जोन से आए हैं, दो-तीन दिनों में छोड़ दिया जाएगा, लेकिन यहां रेड जोन से भी लोग आए हैं, जिनके साथ हमें बिना सोशल डिस्टेंसिंग के रखा जा रहा है. उन्होंने कहा की क्वॉरेंटाइन सेंटर में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है, सभी जगह सांप घूम रहे हैं, हमें मरने को विवश कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:-बोकारो: 'नो स्कूल, नो फीस' को लेकर अभिभावकों का मौन प्रदर्शन, कहा-कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने कहा की सुबह का नाश्ता 9 बजे, दोपहर का खाना तीन बजे और रात का खाना भी देर से दिया जा रहा है. रोटी दी जा रही है वो भी कच्चा.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर साफ सफाई और भोजन को लेकर लगातार हंगामा कर रहे हैं. कुछ दिन पहले कैंप टू स्थित एएनएम सेंटर में भी खाना को लेकर हंगामा किया गया था. क्वॉरेंटाइन सेंटर के व्यवस्थाओं के अभाव की जानकारी जब जिला प्रशासन को दी गई तो आनन-फानन में कई अधिकारियों ने वहां पहुंचकर प्रवासी मजदूरों को शांत कराया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details