क्या कहते हैं सब इंस्पेक्टर बोकारोः माराफारी थाना क्षेत्र के नया मोड़ से कुर्मीडीह जाने वाली सड़क पर भीषण हादसा हुआ, जहां अज्ञात ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंद कर भाग निकला. इस घटना में स्कूटी सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई है और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने स्कूटी सवार की पहचान चास स्थित भोजपुर कॉलोनी के रहने वाले मनोज कुमार के रूप में की है.
यह भी पढ़ेंःबोकारो में सड़क दुर्घटना में मां बेटे की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने घायल व्यक्ति को आनन-फानन में बोकारो सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर कॉलोनी के रहने वाले मनोज कुमार अपने एक दोस्त के साथ बोकारो रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान दुग्गल गेट के पास अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.
घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस अज्ञात ट्रक को पता लगाने में जुटी हुई है. लेकिन परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया, जिससे पिछले चार घंटे से यातायात बाधित है. पुलिस स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन समझने को तैयार नहीं है.
बता दें कि नया मोड़ से कुर्मीडीह जाने वाली सड़क पर बोकारो स्टील का तीन गेट है, जिससे होकर ट्रक और बड़ी गाड़ियों की आवाजाही होती है. गेट के पास प्लांट में जाने वाली गाड़ियां सड़क पर खड़ी रहती है. सुबह 8 बजे से प्लांट में वाहनों का प्रवेश होता है. इससे प्लांट के बाहर ट्रकों की लंबी लाइन लग जाती है.