बोकारो: चंदनकियारी के कलाकार अजय शंकर महतो ने सैंड आर्ट के जरिये सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर उनका सुंदर आकृति बनाया है और उनको श्रद्धांजलि दी है.
बोकारो में सैंड से बना गया सरदार बल्लभ भाई पटेल की आकृति, लोगों की उमड़ी भीड़
बोकारो के चंदनकियारी में कलाकार अजय शंकर महतो ने सैंड आर्ट के जरिये सरदार बल्लभ भाई पटेल का सुंदर आकृति बनाया है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई.
sardar-ballabh-bhai-patel-image-made-of-sand-in-bokaro
चंदनकियारी के शीलफोर गांव स्थित दामोदर नदी किनारे बालू की रेत पर सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की भव्य मूर्ति बनाकर श्रद्धांजलि दी है. इस सुंदर रेत पर बना आकृति देखने के लिए नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कलाकार अजय अजय शंकर महतो का कहना है कि नदी किनारे रेत कम मात्रा में रहने के कारण कई तरह की भव्य आकृतियां वो नहीं बना पा रहे हैं.
Last Updated : Oct 31, 2020, 10:28 PM IST