बोकारोः जिले के शास्त्रीनगर शिव मंदिर में नंदी के जल पीने की अफवाह तेजी से फैली. जिसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालयों में उमड़ने लगी. इस दौरान कई लोग वीडियो बनाते भी देखे गए.
भगवान शिव के वाहन नंदी पी रहे जल! मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - झारखंड खबर
बोकारो के शिवमंदिर में उस समय लोगों का तांता लग गया जब ये अफवाह फैली कि भगवान शिव के वाहन नंदी जल पी रहे हैं.
भगवान शिव के वाहन नंदी पी रहे जल
नंदी के जल पीने की अफवाह पर मंदिर के पुजारी का कहना है कि बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इसे भगवान शिव की लीला मान रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोग नंदी को जल पिलाकर धन्य महसूस हो रहे हैं.
बता दें कि हिन्दू धर्म में मान्यता है कि नंदी बैल भगवान शंकर की सवारी है. ऐसे में सावन के पावन महीने में इस घटना को लोग भगवान भोलेनाथ का चमत्कार भी मान रहे हैं.