बोकारो: जिले के चंदनकियारी प्रखंड के प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित एफसीआई के गोदाम का स्थिति बद से बदतर हो गया है. गोदाम में रखे अनाज खराब होने लगा है. गोदाम इतना जर्जर हो गया है कि एल्यूमीनियम का चादर तक उड़ गया है, जिसके कारण बारिश का पानी गोदाम में चला जाता है. एफसीआई के चारों गोदाम की हालत कमोबेश ऐसा ही है.
गोदाम की जिम्मेवारी जिसे सौंपी गई है वो भी आंख मूंद कर भगवान भरोसे अनाज को सड़ने छोड़ दे रहे हैं. अभी बरसात के समय में हर दिन बारिश हो रही है, जिससे गोदाम में रखा अनाज भीग रहा है. गोदाम में कार्य कर रहे मजदूर बारिश के पानी को निकालने का काम कर रहे हैं, साथ ही जो चावल गिर रहे हैं उसे समेटकर एक जगह रख रहे हैं, लेकिन बावजूद अनाज बर्बाद हो रहा है. एक गोदाम में हजार क्विंवटल से ज्यादा चावल, चना दाल, चीनी सहित अन्य सामग्री रखी है.