बोकारो: जेईई मेंस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जिले के 2 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड लेकर पहुंचना होगा. जिला प्रशासन का दावा है कि परीक्षा केंद्रों पर आए परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी
1 तारीख से 6 तारीख तक होने वाली जेईई परिक्षा में बोकारो में 3 हजार 500 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इसके लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें आईओएन डिजिटल जोन और जस्ट टेक्नो सर्विस अल्फा आईसीटी सेंटर शामिल है. परीक्षा दो पालियों में होगी. हर पाली में दोनों केंद्र पर 304 विधार्थी शामिल होंगे. एक केंद्र पर 236 और दूसरे केंद्र पर 68 परीक्षार्थी एक पाली में परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, साथ ही एसओपी का पालन करना होगा.