झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली का शुभारंभ, लोगों को किया गया जागरुक - बोकारो में पोलियो उन्मूलन जागरूकता अभियान

बोकारो रोटरी मिड टाउन कपल्स और चास रोटरी क्लब की ओर से जिले के सेक्टर 4 स्थित गांधी चौक से पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली की शुरुआत की गई. इस दौरान लोगों को इसके प्रति जागरुक किया गया.

बोकारो में पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली की शुरुआत
polio-eradication-awareness-rally-started-in-bokaro

By

Published : Oct 25, 2020, 5:07 AM IST

बोकारो: जिले में पल्स पोलियो को लेकर चास रोटरी क्लब ने लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. पोलियो को समाज से खत्म करने के उद्देश्य से रोटरी इंटरनेशनल क्लब की ओर से पूरे भारतवर्ष में जागरूकता अभियान चलाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इसी को लेकर बोकारो रोटरी मिड टाउन कपल्स और चास रोटरी क्लब की ओर से बोकारो के सेक्टर 4 स्थित गांधी चौक से पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली की शुरुआत की गई.

ये भी पढ़ें-'अपहरण उद्योग' चलाने वालों के शासनकाल को आप देख चुके हैं- नीतीश कुमार

इस दौरान रोटरी के सभी सदस्य अपने वाहन में बैठकर सेक्टर-4 के लक्ष्मी मार्केट से पत्थर कट्टा चौक होते हुए राम मंदिर पहुंचे. रोटरी के सदस्यों ने बताया कि पूरे विश्व में रोटरी क्लब की ओर से पोलियो उन्मूलन के लिए टीका लगाने का काम शुरू किया गया था, जिसे भारत सरकार ने भी अपने जिम्मे में लेते हुए इस कार्य को करने का काम किया है, लेकिन वर्तमान समय में कुछ एक पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं. इसीलिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details