बोकारो: जिले के चास प्रखंड में राम रूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय में बच्चों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए विद्यालय में एक लाइब्रेरी बनाई गई है, जिसमें बच्चों को अपनी मनपसंद पुस्तकों को पढ़ने का मौका मिले सके, लेकिन फिलहाल यह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक, 15 जनवरी के बाद शुरू होगा सदस्यता अभियान
स्कूल की इस लाइब्रेरी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षकों की सोच बच्चों के प्रति बहुत बेहतर है, लेकिन व्यवस्था बिल्कुल ही दुरुस्त नजर नहीं आती है. छोटे से कमरे में बनाई गई यह लाइब्रेरी पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण हालात में है. लाइब्रेरी में बिजली की भी व्यवस्था नहीं है. बच्चों को कम रोशनी में ही किताबों को पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. लाइब्रेरी में रखे अलमीरा सहित अन्य समान टूटा-फूटा पड़ा हैं. यहां किताबों की भी संख्या इतनी अधिक नहीं है जिससे कि बच्चे अधिक से अधिक ज्ञान को अर्जित कर सकें.