बोकारोः जिले के सेक्टर 12 के लोहांचल स्थित राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में पिछले पांच दिनों में करीब 400 से अधिक मुर्गियों के मरने के बाद अब विभाग में हड़कंप मच गया है. बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है. स्टोर कीपर चंद्रभूषण प्रसाद के अनुसार रूम नंबर 2 में 298 कड़कनाथ और रूम नंबर 3 में 186 रोड आइलैंड रेड के मुर्गियों की मौत हो चुकी है. कोलकाता के लैब ने बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी है. भोपाल लैब से अंतिम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
अंतिम रिपोर्ट भोपाल से आने का इंतजारःरांची से आई पशुपालन विभाग की टीम ने मरी हुई मुर्गियों का सैंपल लेकर कोलकाता और मध्य प्रदेश जांच के लिए भेज दिया है. 15 फरवरी को मुर्गियों का सैंपल कोलकाता स्थित जांच केंद्र भेज दिया गया था. वहां की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गयी है. जबकि कोलकाता स्थित लैब ने कुछ जांच रिपोर्ट भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्युरिटी एनिमल डिजीज (एनआइएचएसएडी) भी भेजी है. वहां से मिलने वाली फाइनल रिपोर्ट का इंतजार पशुपालन विभाग कर रहा है. एहतियात के तौर पर 14 फरवरी से ही सरकारी मुर्गा फार्म से अंडा बिक्री बंद कर दी गई है. फॉर्म के आसपास ब्लीचिंग पाउडर, चूना और अन्य कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव शुरू हो गया है.