झारखंड

jharkhand

उम्मीदों की रोशनी से जगमगाया बोकारो, विधायक बिरंचि नारायण ने भी परिवार संग जलाए दीये

By

Published : Apr 5, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 9:54 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा बोकारो दीपों की रोशनी से जगमग उठा. पीएम ने रात्रि 9:00 बजे से 9 मिनट तक देशवासियों से घरों की लाइटें बंदकर 9 मिनट तक प्रकाश पर्व मनाने की अपील की थी. इस दौरान बोकारोवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने घरों के बाहर दिए जलाए.

MLA Biranchi Narayan also burnt lamps with family in bokaro
उम्मीदों की रोशनी से जगमगाया बोकारो

बोकारो: जिले में लोगों ने पीएम की अपील को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सफल बनाया. लोगों ने अलग-अलग तरीके से इस प्रकाश पर्व को मनाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी भागीदारी निभाई. 9:00 बजे ही बोकारोवासियों ने 9 मिनट के लिए सभी बल्ब बंद कर दिए और 9 मिनट के लिए दिये, मोमबत्ती और मोबाइल टॉर्च जलाकर कोरोना वायरस से लड़ने में अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की.

देखें पूरी खबर

लोगों ने इस अद्भुत पल का गवाह बनने के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी. लोग दीये लेकर पहले से ही घर के आगे खड़े थे. वहीं, बोकारो विधायक बिरंचि नारायण ने भी अपने परिवार के साथ अपने आवास में दीये जलाकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई. इस दौरान उनकी पत्नी नीना नारायण और उनके बच्चे भी साथ रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरा देश खड़ा है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details