झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देशभर में 71वें गणतंत्र दिवस की धूम, विधायक अमर कुमार बाउरी ने किया झंडात्तोलन

देश आज अपना 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर पूरे देश समेत झारखंड के कई स्थानों पर ध्वाजारोहण किया गया. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी स्थित आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी.

MLA Amar Kumar Bawari flag hoisting in bokaro
तिरंगे को सलामी देते अमर बाउरी

By

Published : Jan 26, 2020, 5:27 PM IST

बोकारो: जिले के चंदनकियारी स्थित आवासीय कार्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को विधायक अमर कुमार बाउरी ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर सैकड़ों स्थानीय लोग समेत जिले के अधिकारी-पदाधिकारी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

देश आज अपना 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर पूरे देश समेत झारखंड के कई स्थानों पर ध्वाजारोहण किया गया. गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी स्थित आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी. अमर बाउरी ने कहा आज पूरे देश में बड़े ही उमंग, उत्साह और उल्लास के साथ गणतंत्रत दिवस मनाया जा रहा हैं. यह दिन हमें हमारे वीर शहीदों के बलिदान का परिणाम है, परंतु कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटी को सेकने और खुद को चमकाने के लिए इन वीर शहीदों के नाम पर भी राजनीति करने से नहीं चूकते हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के इन दो कलाकारों को मिलेगा पद्मश्री पुरस्कार, भारत सरकार ने की घोषणा

वहीं, इस मौके पर प्रखंड कार्यालय की प्रमुख हर्षिता रजवार, कस्तूरबा बालिका विद्यालय की प्रचार्या वेदवंती कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर श्रीनाथ और चंदनकियारी थाना प्रभारी सह पुलिस अंचल निरीक्षक गिरीश दत्त मिश्र ने तिरंगे को सलामी दी. साथ ही साथ बीजेपी ओबीसी मोर्चा के सदस्य नारायण साव और प्रखंड कांग्रेस कार्यालय के अध्यक्ष देवाशीष मंडल ने भी तिरंगा फहराकर सलामी दी. गणतंत्र दिवस के मौके पर जिप अध्यक्ष सुषमा देवी ने अपने आवासीय कार्यालय में झंडे को सलामी दी. वहीं, चंदनकियारी के कई स्कूलों में झंडा फहराने के बाद रंगारग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details