बोकारोः पारसनाथ पर्यटन स्थल नहीं बल्कि धार्मिक स्थल है. पारसनाथ मुद्दे पर साजिश के तहत भाजपा विवाद पैदा कर रही है. पारसनाथ के मुद्दे पर भाजपा की साजिश फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही है. ये बातें भाजपा पर आरोप लगाते हुए बोकारो में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कही. मंत्री ने कहा कि पारसनाथ सभी के लिए है, हजारों वर्षों से दोनों समुदाय के लोग अपने अपने तरीके से पूजा पाठ करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पारसनाथ विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने कही बड़ी बात, केंद्र को बताया जिम्मेदार
पारसनाथ सबका हैःसूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पारसनाथ मुद्दे पर चल रहे विवाद को भाजपा द्वारा हवा देने और विवादित कर कठघरे में खड़ा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के द्वारा खड़ा किया गया विवाद है. बोकारो जिले के चंद्रपुरा स्थित भंडारीदह पर अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि साजिश के तहत यह काम किया जा रहा हैं.पारसनाथ सभी का है. वर्षों से जैन धर्मावलंबी और वहां के स्थानीय आदिवासियों के द्वारा अपने अपने तरीके से पूजा-पाठ की जा रही है. पारसनाथ पर्यटन स्थल नहीं बल्कि धार्मिक स्थल है. आपको बता दें कि पारसनाथ को जैन धर्मालंबी उसे अपना धार्मिक स्थल बता रहे हैं, वहीं आदिवासी समुदाय के लोग उसे अपनी संस्कृति और धार्मिक स्थल बता रहा है. इसके लिए प्रदर्शन भी किया जा रहा है.
आने वाले चुनाव में भाजपा का किसी गांव में नहीं खुलेगा खाताःवहीं मंत्री ने साल 2024 चुनाव के मद्देनजर कहा कि भाजपा ने इस 22 साल में राज्य के लिए एक भी जनहित का काम नहीं किया. ना ही यहां के नौजवानों के लिए कुछ किया. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा के लोग टाउनशिप के अलावा किसी भी गांव में खाता नहीं खोल पाएंगे.