बोकारोः जिला में बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव में मुहर्रम के दौरान हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है. वहीं इस हादसे में 8 लोग झुलसे हैं, जिनका बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मंत्री बेबी देवी, बेरमो से कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह समेत प्रशासन के आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर इस दुर्घटना पर दुख जताया है.
इसे भी पढे़ं- मुहर्रम के जुलूस में पसरा मातम! हाई टेंशन तार से सटा ताजिया, हादसे में 4 की मौत, कई लोग झुलसे
अस्पताल पहुंचे बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, एसडीएम चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सभी घायलों से मिले और मृतकों के परिजनों से मिले. मंत्री के साथ साथ अधिकारियों ने उनसे बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली. इस मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है और राज्य सरकार घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है. मुआवजे का जो भी प्रावधान है, वह उन्हें दिया जाएगा. इस दिशा में बोकारो डीसी की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर संज्ञान लेते हुए मुआवजे के भुगतान का निर्देश दिया है. विधायक ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 1-1 लाख की राशि बतौर मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना को लेकर सरकार सजग है और आज ही सभी को चेक प्रदान कर दिया जाएगा. इस संबंध में वरीय अधिकारियों से बात हुई है.
वहीं बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि शनिवार सुबह ताजिया निकालने के दौरान हाई टेंशन तार में सटने से चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस हादसे को देखते हुए जिले में सभी विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर जिले में सभी जगह विद्युत काटने का निर्देश जारी किया गया है ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो. डीसी ने कहा कि सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मुआवजे का भुगतान किया जायेगा. इसलिए किए सामाजिक सुरक्षा सहित ने संबंधित विभागों से बात की जा रही है.