झारखंड

jharkhand

Dumri By Election Voting: मंत्री बेबी देवी ने डाले वोट, पति की इस परंपरा का किया निर्वहन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 7:54 AM IST

Updated : Sep 5, 2023, 10:11 AM IST

डुमरी उपुचनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. जेएमएम प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया.

Dumri By Electiion Voting
Dumri By Electiion Voting

देखें वीडियो

बोकारोः डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. सुबह से ही वोटर लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जेएमएम प्रत्याशी और मंत्री बेबी देवी ने चंद्रपुरा परखंड के अलारगो भी मतदान किया. ईवीएम के शुरू नहीं होने की वजह से मंत्री को मतदान करने के लाए लगभग 20 मिनट इंतजार करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंःLive Updates of Dumri By Electiion Voting: डुमरी उपचुनाव के लिए वोटिंग आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बता दें कि चंद्रपुरा प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलारगो में तीन मतदान केंद्र 345, 346 और 347 में मतदान शुरू हो चुका है. यह गांव शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पैतृक गांव है. बूथ संख्या 347 में स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी देवी देवी अपने पुत्र अखिलेश महतो और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची. अपने पति की परंपरा को निभाते हुए उन्होंने सबसे पहले वोटिंग की.

गौरतलब है कि चपरी गेस्ट हाउस में बने इलेक्शन कंट्रोल रूम से वेब-कास्टिंग के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर निगरानी की जा रही है. सभी केन्द्रों पर मॉक पोल की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलारगो में तीन मतदान केंद्र 345,346 और 347 में मतदान शुरू हो चुका है. लोग कतार में लगकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.

बता दें कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंडों में से एक चंद्रपुरा प्रखंड है. यहां कुल 45 मतदान केंद्र हैं. सभी मतदान केंद्रों की वेब-कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चंद्रपुरा प्रखंड में तीन मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षाल तैनात हैं. वोटरों को कोई परेशानी ना हो इसे लेकर प्रशासन की तरफ से सारे इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : Sep 5, 2023, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details