बोकारो: झारखंड सरकार के भू राजस्व मंत्री और स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी में रॉ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
बोकारो: अमर बाउरी ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कहा- लोगों को जल्द मिलेगा स्वच्छ जल - झारखंड समाचार
चंदनकियारी के लोगों के बीच स्वच्छ जल आपूर्ति हो सके इसके लिए मंत्री और स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी ने कोशिश तेज कर दी है. इसी क्रम में वह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ रॉ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे.
अमर बाउरी ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान मंत्री अमर बाउरी ने विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति में आई सारी संकट को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने अगले दस दिनों के अंदर चंदनकियारी के घर-घर तक स्वच्छ पेयजल पंहुचाने की भी बात कही. बाउरी ने कहा कि यह योजना पिछले डेढ़ साल से बंद होने के कारण कुछ खराबी आई है लेकिन योजना डेड नहीं हुई है.