झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो स्टील प्लांट को विस्थापितों की चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो करेंगे सामूहिक आत्मदाह - बोकारो न्यूज

विस्थापितों की समस्या को लेकर एक बार फिर जिला प्रशासन की अगुवाई में त्रिपक्षीय वार्ता हुई, लेकिन बैठक हर बार की तरह इस बार भी बेनतीजा रही.

बोकारो स्टील प्लांट को विस्थापितों की चेतावनी

By

Published : Mar 1, 2019, 9:52 AM IST

बोकारो: गुरुवार को विस्थापितों की समस्या को लेकर एक बार फिर जिला प्रशासन की अगुवाई में त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें बोकारो स्टील के अधिकारी विस्थापित नेताओं और चास एसडीओ मौजूद रहे, लेकिन बैठक हर बार की तरह इस बार भी बेनतीजा रही.

बोकारो स्टील प्लांट को विस्थापितों की चेतावनी

विस्थापितों को लेकर बैठक बोकारो के सर्किट हाउस में हुई. त्रिपक्षीय वार्ता में काफी गहमागहमी हुई. साथ ही विस्थापित स्टील प्लांट के ईडी के अलावे किसी और अधिकारियों के साथ बैठक करने को तैयार नहीं थे. प्रशासन के बहुत समझाने के बाद वो किसी अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करने को तैयार हुए लेकिन नतीजा सीफर रहा. बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों पर अपने हित में कोई कदम नहीं उठाए जाने की शिकायत जिला प्रशासन से की.


विस्थापितों ने बोकारो स्टील प्लांट पर आरोप लगाते हुए कहा कि 40 सालों से विस्थापित नियोजन और अपने हक के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन बोकारो स्टील प्लांट की तरफ से केवल आश्वासन ही मिलता रहा. विस्थापित नेताओं ने प्रशासन और स्टील प्लांट के अधिकारियों को मांगें पूरी नहीं होने पर सामूहिक आत्मदाह करने की धमकी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details