झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में लव मैरिज गुनाह, सजा- घर निकाला

बोकारो में लव मैरिज के बाद 90 हजार रुपए नहीं देने पर महिला समेत पूरे परिवार को घर से बाहर निकाल दिया गया. पंचायत के फरमान पर समाज के लोगों ने ऐसा कदम उठाया है.

family evicted for not giving money in bokaro
बोकारो में महिला को घर से बाहर निकाला

By

Published : May 26, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 2:37 PM IST

बोकारो:माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा निवासी विधवा फुलमनी टुडू को समाज के लोगों ने पंचायत लगाकर घर से जबरन बाहर निकाल दिया है. महिला ने इस मामले को लेकर डीसी, एसपी और थाने में भी शिकायत की लेकिन किसी ने मदद नहीं की. बोकारो में लव मैरिज वाले परिवार की महिला फुलमनी टुडू का आरोप है कि पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ककुआटांड़ गांव निवासी पुतली देवी और उसके बेटे राजू मार्डी पर जबरन सामान फेंककर घर में ताला लगा दिया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:यास का असरः मालगाड़ियों के पहियों में बांधी गई जंजीर

चार दिन पहले निकाला घर से बाहर

महिला का कहना है कि 22 मई की सुबह पुतली और उसका बेटा राजू घर पर आया और जबरन घर में घुसकर सारा सामान बाहर फेंक दिया. मारपीट कर महिला से जबरन एक कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिया. महिला का कहना है कि लव मैरिज के बाद रुपये न देने पर घर से निकालने और मारपीट की घटना के बाद वह एसपी के पास भी गईं थीं. एसपी ने फोन कर माराफारी थाना पुलिस को तुरंत समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. महिला का कहना है कि वह फिलहाल अपने आवास के बाहर खुले आसमान के नीचे बच्चों के साथ रह रही है. महिला अपने दो बेटों, बहू, एक बेटी और पोतों के साथ बाहर रहने को मजबूर है.

मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला बोकारो में लव मैरिज से जुड़ा हुआ है. यहां गांव की पंचायत का फरमान है कि जो प्रेम प्रसंग में शादी करेगा उस परिवार को एक लाख रुपए जुर्माना और समाज के लोगों के लिए भोज की व्यवस्था करनी होगी. महिला के बेटे ने प्रेम प्रसंग में शादी की थी. महिला का कहना है कि उसने दस हजार रुपए और भोज की व्यवस्था की थी. लेकिन, 90 हजार रुपए और मांगा जा रहा है. पंचायत ने यह भी फरमान सुनाया है कि जो महिला की मदद करेगा उसे भी समाज से निकाल दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 3, 2021, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details