झारखंड:राज्य सरकार और बोकारो स्टील के बीच विवाद हो गया है. राज्य सरकार लगभग 2 करोड़ की लागत से टाउन हॉल बनवा रही है. नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा जुडको के माध्यम से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इधर बोकारो स्टील ने बोकारो डीसी को पत्र लिखकर कथित अतिक्रमण पर चल रहे निर्माण कार्य को रोकने को कहा है. वहीं इसके उलट उपायुक्त ने बीएसएल के विद्युत विभाग को पत्र लिखकर 11 केवीए बिजली पोल को निर्माण स्थल से हटाने को कहा है.
ये भी पढ़ें:विस्थापित युवाओं का अनोखा आंदोलन, डीसी कार्यालय के पास दंडवत प्रणाम कर जताई नाराजगी
दो नवंबर 2022 को भवन का शिलान्यास किया गया था. बाद में उक्त स्थल का विरोध होने के ठीक 15 दिन बाद 17 नवंबर 2022 को बीएसएल सीजीएम पोपली ने उपायुक्त बोकारो को पत्र भेजकर निर्माण स्थल को बीएसएल का बताया. इधर बोकारो उपायुक्त ने इस स्थल पर मौजूद 11 केवीए बिजली पोल को हटाने के लिए बीएसएल के विद्युत विभाग को भी पत्र लिख दिया.