बोकारोः मंगलवार से जिले में जेईई मेंस 2020 की परीक्षा शुरू हो गई है. वहीं, जिले के एक सेंटर पर ही परीक्षा आयोजित हो रही है, जिसमें 130 परीक्षार्थीं शामिल हुए है. जिला प्रशासन के साथ सेंटर मैनेजमेंट से जुड़े लोगों ने परीक्षार्थियों के अंदर प्रवेश से पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग कर हाथों को सेनेटाइज कराया. साथ ही सभी परीक्षार्थी मास्क और अन्य जरूरी सामान के साथ सेंटर में प्रवेश किए.
परीक्षा के लिए चास में दो सेंटर
मंगलवार सुबह सात बजे से ही सेंटर पर परीक्षार्थी पहुंच गए थे और समय से पहले ही सभी को अंदर प्रवेश करा दिया गया था, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. बता दें कि परीक्षा के लिए चास में दो सेंटर बना गए हैं, जिसमें आईओएन डिजिटल जोन जेस्ट टेक्नो सर्विस और अल्फा आइसीटी सेंटर शामिल है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. एक से छह सितंबर तक चलने वाली जेईई में बोकारो में 3300 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.