बोकारोः बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी डंका बज चुका है. बेरमो उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी किसको टिकट देगी, यह निर्णय पार्टी को लेना है, लेकिन वे अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने को लेकर दृढ़ संकल्पित है. उनका सपना था की बेरमो में इंजीनियरिंग कॉलेज खुले साथ ही रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो.
मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता इसे भी पढ़ें-पुलिस गेस्ट हाउस में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में केयरटेकर भी गिरफ्तार, पीड़िता ने टीआईपी परेड में आरोपी को पहचाना
कांग्रेस की रणनीति शुरू से ही साफ
जयमंगल सिंह ने कहा कि कांग्रेस की रणनीति शुरू से ही साफ रही है. जातिवाद, धर्म की राजनीति नहीं करती है. कांग्रेस, बेरमो को जोड़ के रखने का काम करती है. भाजपा के उम्मीदवार बाटुल हो या फिर रविंद्र पांडेय आए उनको बेरमो की जनता जानती है. बीते कई सालों से इन दोनों को क्षेत्र की जनता ने देखा है कि कितना काम यहां के लिए किया गया है. जहां तक उनकी बात है तो पिता के साथ क्षेत्र में रहकर जनता के दुख को जाना है. क्षेत्र की जनता भी राजेंद्र प्रसाद सिंह के कार्यकाल को याद करती है.
बता दें कि बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कुल 3 लाख 11 हजार 678 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव के लिए कुल 468 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि कोरोना को देखते हुए 112 मतदान केंद्र बढ़ाएं गए हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 51 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती होगी.