बोकारो:जेएमएम के दिग्गज नेता जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह रांची एयरपोर्ट पहुंचेगा उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया जाएगा उसके बाद पार्टी ऑफिस ले जाएगा. वहां श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से उनके पैतृक आवास अलारगो लाया जाएगा. पार्थिव शरीर गोला पेटरवार, जैनामोड़, फुसरो होते हुए सिंगारी बीएड कॉलेज परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में ले जाया जाएगा.
Jagarnath Mahto: शिक्षा मंत्री का पार्थिव शरीर शुक्रवार को इस मार्ग से आएगा बोकारो, यहां देखिए पूरी रूट चार्ट - शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह रांची एयरपोर्ट पहुंचेगा. राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार पैतृक आवास अलारगो में किया जाएगा.
राजकीय सम्मान के साथ अंतेष्ठि :शिक्षा मंत्री का पार्थिव शरीर अलारगो स्थित पैतृक आवास लाया जाएगा. जहां अंतिम क्रिया कर्म के पूर्व किए जाने वाली प्रक्रिया को उनके पुत्र द्वारा पूरा किया जाएगा. उसके बाद भंडारीदह दामोदर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतेष्ठि की जाएगी. उनके पुत्र अखिलेश महतो ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
अंतिम यात्रा में भारी भीड़ होने की संभावना:जन नेता जगन्नाथ महतो के अंतिम यात्रा में भारी भीड़ होने की संभावना है. कई वीवीआईपी के अलावा उनके समर्थकों और चाहने वालों की भारी भीड़ होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन पहले से ही सजग हो गया है. बेरमो विधायक जय मंगल सिंह, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, डीडीसी कृत श्री जी, बेरमो एसडीओ अनंत कुमार, बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, नजारत उपसमाहर्ता विवेक सुमन समेत अन्य अधिकारियों ने उनके पैतृक गांव अलारगो, बीएड कॉलेज (जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होने वाला) और श्मशान घाट का निरीक्षण किया. डीसी बीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. इसके लिए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जाएगी. प्रशासन ने इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली है. राजकीय सम्मान के साथ शिक्षा मंत्री की अंतेष्ठि की जाएगी.