जानकारी देते रेल थाना प्रभारी बोकारोः जिले में रविवार शाम एक रेलवे कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. ये घटना चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन की है. जहां झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस की बोगी और रेलवे प्लेटफार्म के बीच ये आईआरसीटीसी कर्मचारी आ गया था. रेलवे पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया कर रही है.
इसे भी पढ़ें- रांची रेलवे स्टेशन पर पति के सामने ट्रेन से कटकर महिला की मौत, बेटे का एडमिशन कराकर जाना था लातेहार
मिली जानकारी के अनुसार धनबाद रेलवे डिवीजन के बोकारो जिला के चंद्रपुरा जंक्शन पर रविवार को शाम लगभग 6 बजे झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस आकर रूकी थी. आईआरसीटीसी कर्मचारी शैलेश कुमार चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के खुलते ही एक बोगी में चढ़ने की कोशिश करने लगा. इस दौरान उनका एक पैर फिसल गया और वो अनियंत्रित होकर नीचे गिर गये. गिरने क्रम में वो ट्रेन की बोगी और प्लेटफार्म के बीच जा फंसे और ट्रेन चलने के कारण उनके दोनों पैर कट गये. इस कारण से मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी.
इधर आईआरसीटीसी कर्मचारी को गिरा देख रेल पुलिस और अन्य लोग बचाने के लिए दौड़े लेकिन ट्रेन के चलने के कारण कोई भी उन्हें बचाने में सफल हुआ. इस घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके यहां पहुंचने पर ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा. फिलहाल अभी रात होने के कारण डीवीसी अस्पताल के शवगृह में बॉडी को रखवा दिया गया है. आईआरसीटीसी कर्मचारी शैलेश कुमार बिहार के अरवल जिले का निवासी बताया जाता है.