झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो को मिला ग्लोबल एक्टिव सिटी का दर्जा, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक एसोसिएशन ने किया चयन - बोकारो डीसी

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक एसोसिएशन ने ग्लोबल एक्टिव सिटी के रूप में बोकारो को चयनित किया है. इसको लेकर बोकारो उपायुक्त ने कहा कि बोकारो के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा.

international olympic association selected bokaro as global active city
बोकारो उपायुक्त

By

Published : Jan 19, 2021, 3:48 PM IST

बोकारोः अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक एसोसिएशन ने बोकारो को ग्लोबल एक्टिव सिटी के लिए नामित किया है. इसको लेकर बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह और एसपी चंदन झा ने मंगलवार को कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर युवाओं के प्रतिभाओं को निखारने की बात कही है.

जानकारी देते डीसी और एसपी


बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बोकारो को जिस प्रकार से ग्लोबल एक्टिव सिटी का दर्जा मिला है, वह हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि बोकारो एक उभरता हुआ शहर है और इसमें युवाओं के बीच कई संभावनाएं भी दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि बोकारो स्टील और जिला प्रशासन मिलकर युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि खेल के प्रति उनकी भी एक अच्छी सोच है, उन्होंने दृष्टिबाधित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भाग लिया है, बोकारो के युवाओं को इस माध्यम से बेहतर करने का मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- बोकारोः मोबाइल छिनतई करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, भेजा जेल


एसपी चंदन झा ने कहा कि जिस प्रकार बोकारो में युवाओं के स्पोर्ट्स के प्रति रुझान है, उससे कहा जा सकता है कि युवाओं को बेहतर अवसर देने की जरूरत है. हम इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को बेहतर करने का मौका देंगे, ताकि वह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोकारो का नाम रोशन कर सकें. एसपी ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर बोकारो पुलिस भी इस कार्यक्रम में साथ खड़ी रहेगी और हमेशा सहयोग भी करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details