बोकारोः बेरमो एसडीएम अनंत कुमार ने शनिवार रात बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के लाल चौक के समीप से कोयला लदे तीन ट्रकों को पकड़ा. कोयला ट्रकों को पकड़ने के दौरान एक ट्रक लाल चौक में सुनील साव के घर के समीप पलट गया. जब्त ट्रक को बोकारो थर्मल थाना के हवाले किया गया है, जहां कागजातों की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बोकारोः अवैध कोयला लदे तीन ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, दो गिरफ्तार - बोकारो में तीन ट्रक जब्त
बोकारो में पुलिस ने छापेमारी के दौरान कोयला लदे तीन ट्रकों को पकड़ा है. इसके साथ ही पुलिस ने दो चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में लोन मेला का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ने वेंडरों को रोजगार के लिए सौंपा 10 हजार का चेक
कोयला लदा तीन ट्रक जब्त
शनिवार रात बोकारो थर्मल के लाल चौक के पास चेकिंग के क्रम में तीन ट्रक को करीब 30-30 टन कच्चा कोयला के साथ पकड़ा गया. इसमें से एक चालक भागने में सफल रहा, जबकि दो ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर बोकारो थर्मल कांड संख्या 144/20 धारा 414/34 भा.द.वि. अंकित कर जेल भेजा दिया. पुलिस ने अजित कुमार सिंह ग्राम जमदिग्वार थाना गारू जिला हजारीबाग और विनोद यादव ग्राम बेहेनग थाना सोनाराइठड़ी जिला देवघर निवासी को गिरफ्तार किया है.