झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो सदर अस्पताल में अब पीएम केयर और राज्य सरकार के सहयोग से ICU की शुरुआत - पीएम केयर और राज्य सरकार का सहयोग

बोकारो सदर अस्पताल में अब पीएम केयर और राज्य सरकार के सहयोग से आईसीयू की शुरुआत की जा रही है. आईसीयू के नोडल ऑफिसर डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि इस समय आईसीयू को चलाने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक नहीं हैं. इस कारण आईसीयू की शुरुआत अभी नहीं की जा सकी है.

in-bokaro-sadar-hospital-icu-facility-will-started
सदर अस्पताल में आईसीयू की शुरुआत.

By

Published : Aug 19, 2020, 2:21 PM IST

बोकारो: सदर अस्पताल में अब पीएम केयर और राज्य सरकार के सहयोग से आईसीयू की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए दस वेंटिलेटर को भी इंस्टॉल कर दिया गया है, लेकिन प्रशिक्षित चिकित्सक नहीं रहने के कारण अभी आईसीयू वार्ड को शुरू नहीं किया जा सका है. उसको लेकर चास के एसडीओ शशि प्रकाश सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर नए आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आईसीयू वार्ड के व्यवस्था को देखते हुए कई दिशा-निर्देश भी दिए.

सदर अस्पताल में आईसीयू की शुरुआत.

सदर अस्पताल को दस वेंटिलेटर
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. रेनू कुमारी और इसके नोडल ऑफीसर डॉ. एनपी सिंह भी मौजूद रहे. चास एसडीओ शशी प्रकाश सिंह ने बताया कि पीएम केयर और राज्य सरकार के सहयोग से सदर अस्पताल को दस वेंटिलेटर मुहैया कराया गया है. इसको देखते हुए आम लोगों की तकलीफों को दूर करने के लिए सदर अस्पताल में आईसीयू की शुरुआत की जानी है. उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रशिक्षित चिकित्सक है जो काम देखेंगे. उन्होंने आशा जाहिर की है कि जल्द ही आईसीयू की शुरुआत कर दी जाएगीय

नहीं है प्रशिक्षित चिकित्सक
आईसीयू के नोडल ऑफिसर डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में आईसीयू को चलाने के लिए हमारे पास प्रशिक्षित चिकित्सक नहीं है. इस कारण आईसीयू की शुरुआत अभी तक नहीं की जा सकती है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है, लेकिन चिकित्सकों के ओर से अभी तक योगदान नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें-बोकारो: रांची रेलवे भर्ती बोर्ड में दूसरे की परीक्षा में बैठने का आरोप, अधिकारी ने कराया मामला दर्ज

कोरोना मरीजों को हो रही दिक्कत
डॉ. सिंह ने बताया कि आईसीयू के लिए प्रशिक्षित के एएनएम और जीएनएम की भी आवश्यकता होगी, जो कि अभी इस काम के लिए प्रशिक्षित लोग नहीं हैं. उन्होंने बताया कि आईसीयू को चलाने के लिए तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना की जाएगी. वर्तमान कोरोना संक्रमण में मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने का मामला सामने आता है. ऐसे में हमें कोविड-19 अस्पताल बोकारो जेनरल अस्पताल में मरीजों को भेजना पड़ता है. अगर यहां इसकी शुरुआत हो जाएगी तो हमें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details