झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'हमर हाथ में दुईयो हऊ, एक हाथ में किताब हऊ, एक हाथ में दारू हऊ' मंत्री जगरनाथ महतो का बयान

बोकारो में मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो का विवादित बयान सामने आया है. जिले के नावाडीह प्रखंड में उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करने आए राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने एक विवादित बयान दे दिया है.

i-have-wine-and-education-in-my-hand-controversial-statement-of-minister-jagarnath-mahto-in-bokaro
बोकारो

By

Published : Feb 28, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 5:54 PM IST

बोकारोः मद्य निषेध विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो में अपने भाषण में अपने विभाग को लेकर विवादित बयान दिया है. जिला के नावाडीह प्रखंड में उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करने आए राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने ही मद्य निषेध विभाग को लेकर विवादित बयान दे डाला है. उनके बयान पर अगर गौर करें तो शराब पीने से लोग मरते हैं. हालांकि मंत्री ने मजाकिया लहजे में एक तरफ छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने का प्रयास किया, वहीं शराब से दूरी बनाने का भी संदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन, 1932 का खतियान लागू होगा- शिक्षा मंत्री

इस कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति जब शराब के नशे में हल्ला कर रहा था तो मंत्री जगरनाथ महतो ने लोक भाषा में कहा कि 'हमर हाथ में दुईयो हऊ, एक हाथ में किताब हऊ, एक हाथ में दारू हऊ, किताब पढ़बे तो आदमी बनबे आउर दारू पिबे तो मोरबे', इसका मतलब है कि मेरे पास एक हाथ में शिक्षा और एक हाथ में शराब का विभाग है, अगर पढ़ेंगे तो आप लोग आगे बढ़ेंगे और जो शराब पीएगा वो मरेगा. यह सुनकर सभी लोग हंस पड़ें हालांकि जगरनाथ महतो मद्य निषेध मंत्री हैं लेकिन उन्होंने शराब को कभी जायज नहीं ठहराया है.

मंत्री जगरनाथ महतो का बयान


इसके अलावा मंत्री जगरनाथ महतो ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके लिए कई तरह की योजनाओं की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि जो छात्राएं 80 फीसदी अंक लाकर जिला टॉप करेंगी उनको ऑल्टो कार देने के साथ-साथ ऑल्टो कार में बैठाकर ससुराल विदा करने का काम वो करेंगे. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि ग्रामीण बच्चियां जिला और प्रदेश स्तर पर बेहतर परिणाम देने मन लगाकर पढ़ाई करें.

Last Updated : Feb 28, 2022, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details