झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन ने सीएम रघुवर दास पर साधा निशाना, कह दी बड़ी बात!

बोकारो जिले में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सीएम रघुवर दास पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन.

By

Published : Sep 5, 2019, 4:48 AM IST

Updated : Sep 5, 2019, 7:24 AM IST

बोकारो: झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सरकार लोगों को आपस में लड़वाने की राजनीति कर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश कर रही है.

हेमंत सोरेन ने साधा सीएम रघुवर दास पर निशाना.

सर्किट हाउस में पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि ये सरकार पूर्ण बहुमत की सरकार है. यह सरकार पूर्ण रिश्वतखोरी की है. आज सरकार के विकास के पोस्टर खंभों में इतनी मजबूती से लटक रहे हैं कि महीनों-सालों तक नहीं गिरते हैं, लेकिन करोड़ों की योजना से बनाए गए कोनार डैम, जिनका उद्घाटन सीएम रघुवर दास ने किया था. वह चंद घंटों बाद ही बह जाता है.

इसके बाद अधिकारी और नेता कहते हैं कि चूहों ने कुतर दिया. हेमंत सोरेन ने कहा कि ये कौन सा चूहा है. उन्होंने कहा कि ये चूहे झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास और उसके मंत्री हैं. जो पूरे राज्य को चूहे की तरह कुतरकर खा जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में कोयले की लूट हो रही है. कोयले की तस्करी हो रही है और उनके विधायकों का नाम आता है और एक भी एफआईआर नहीं होती है.

इतना ही नहीं उन्होंने बोकारो जिले के चंदनकियारी विधायक और मंत्री अमर बाउरी को भी आड़े हाथों लिया. हेमंत ने कहा कि राज्य के भू-राजस्व मंत्री सबसे ज्यादा और पूरी तरह से लूट-खसोट में लिप्त हैं और यहां के सभी पदाधिकारी और रघुवर दास जो कि राज्य के मुखिया हैं, इस राज्य को पूरी तरह से लूट-खसोट कर खा जाएंगे.

Last Updated : Sep 5, 2019, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details