बोकारो: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बोकारो में धूमधाम से मनाई गई (Gandhi Jayanti in Bokaro). इस बीच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने की कसम भी खाई गई. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी बोकारो पहुंचे. जहां सेक्टर 4 में महात्मा गांधी चौक पर उन्होंने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी (Health Minister Banna Gupta pays tribute to Bapu).
इसे भी पढ़ें:धनबाद में आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, असामाजिक तत्वों ने की मंदिर में तोड़फोड़
मंत्री ने गांधी के सिद्धांतों पर चलने की खाईं कसमें: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने महात्मा गांधी को याद करते हुए, उन्हें नमन कर उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने की कसम खाई. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड राज्य को उन्नति और सुख समृद्धि के पथ पर ले जाने की भी कसमें खाई है. इस मौके पर बोकारो डीसी, बोकारो एसपी, विधायक समेत जिला के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने महात्मा गांधी के आदर्शों और सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया.
गांधी जयंती पर बोकारो पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, खाई बापू के सिद्धांतों पर चलने की कसम - Bokaro News
गांधी जयंती पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बोकारो सेक्टर 4 में महात्मा गांधी चौक पर बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया (Health Minister Banna Gupta pays tribute to Bapu). इस दौरान मंत्री ने गांधी के सिद्धांतों पर चलने और राज्य को उन्नति की ओर ले जाने की कसम खाई. साथ ही नवरात्रि के समय में मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर भी अफसोस जताया.
मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर जताया अफसोस: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रांची से चलकर सड़क मार्ग से बोकारो पहुंचे थे. मंत्री ने राज्य में मंदिरों और राज्य के विभूतियों के प्रतिमा तोड़ने पर अफसोस जाहिर किया है और जनता को यह बताया है कि नवरात्रि के समय में असामाजिक तत्वों की ओर से राज्य की विभूतियों और भगवान की प्रतिमाओं को क्षति पहुंचाने वाले लोगों पर राज्य सरकार कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा झारखंड में इस प्रकार से उन्माद फैलाने वाले की हर कोशिश को सरकार बेनकाब करेगी और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी.