बोकारोः जिले में एक लड़की अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. उसने तीन दिनों तक प्रेमी के घर के सामने धरना दिया. लड़की शादी के लिए अड़ी हुई थी. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझाया. तब जाकर लड़की ने धरना खत्म किया. मामला कसमान प्रखंड के रघुनाथपुर का है.
ये भी पढ़ेंः झारखंड के स्कूल में मलाला यूसुफजई की फोटो लगाने पर विवाद, विरोध के बाद हटाया गया
दरअसल 19 साल की एक लड़की करमी कुमारी जो कि कसमार प्रखंड के रानीटांड़ की रहने वाली है, वो उसी प्रखंड के रघुनाथपुर में रहने वाले अपने प्रेमी चंदन महतो के घर पहुंच गई. करमी तीन दिनों तक बिना खाये-पीए वहां बैठी रही. उसका साफ कहना था कि बिना शादी के वो नहीं जाएगी. तीन दिन बाद पुलिस को जानकारी मिलने पर वहं पहुंची. दोनों पक्षों को समझाया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी. जिसके बाद लड़की का धरना खत्म हुआ.
धरना देने वाली लड़की ने बताया कि उसका लड़के चंदन महतो के साथ दो साल से संबंध है. चंदन उससे शादी की बात कहता था. किसी दूसरे से शादी नहीं होने देता था. इसी बीच चंदन रोजगार की तलाश में हैदराबाद चला गया. लड़के के हैदराबाद जाने पर लड़की उसके घर पहुंची. धरना दे रही लड़की को सभी ने समझाया. लेकिन वो शादी की जिद पर अड़ी थी. लड़की के परिजन भी उसके सपोर्ट में हैं. युवक के गांव में नहीं होने की वजह से कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा था.
कसमार थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों से बातचीत कर, मामले को सुलझाया. जिसमें यह तय हुआ कि 2 दिनों के अंदर अगर युवक हैदराबाद से लौटकर युवती के साथ शादी के संबंध में कोई निर्णय लेगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो पुलिस युवती के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई करेगी. हालांकि दोनों पक्षों ने शादी कराने की बात कही है.