बोकारोः स्टील सिटी बोकारो में नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है. लेकिन नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को चास थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 60 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में से तीन बिहार के हैं. वहीं एक तस्कर बोकारो के कुर्मीडीह का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें- रांची में ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, बिहार से रांची लाकर बेचता था नशे का सामान
बोकारो में अपराधी गिरफ्तार हुए हैं और उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. इसको लेकर चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग ब्राउन शुगर बेचने के लिए चास आए हुए हैं. इसी सूचना के आधार पर चास सीओ दिलीप कुमार सिंह, एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह के निर्देश पर टीम गठित कर छापेमारी की गई.
इस टीम ने गरगा नदी के घाट के पास छापेमारी कर आरा, भोजपुर बिहार निवासी कमलेश यादव, कुर्मीडीह निवासी दीपक पासवान और भोजपुर नवादा निवासी को गिरफ्तार किया. इनके पास 60 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इन तीनों की निशानदेही पर चास के बाईपास रोड स्थित होटल राज पैलेस में छापेमारी कर भोजपुर के साहपुर निवासी अमृता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि नशे के धंधे में महिला भी शामिल है. ये ब्राउन शुगर सहित अन्य नशीले पदार्थ को छिपाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाती है.
बता दें कि बोकारो में नशे के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है लेकिन राज्य की शैक्षणिक राजधानी बोकारो में इन दिनों नशे के सौदागरों का जाल फैल गया है. ये सौदागर यहां के स्टूडेंट्स और युवाओं ब्राउन शुगर, गांजा समेत अन्य नशे की लत लगवा रहे हैं और अपना धंधा कर रहे हैं. शहर के दुंदीबाग चास समेत अन्य स्थानों पर नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही है.