झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो रेलवे स्टेशन पर हटिया पटना एक्सप्रेस से पांच तस्कर गिरफ्तार, 218 बोतल शराब बरामद

बोकारो रेलवे स्टेशन (Bokaro railway station) पर पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर मुरी से शराब लेकर पटना जा रहा था. इसी दौरान आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है.

Hatia Patna Express
बोकारो रेलवे स्टेशन पर हटिया पटना एक्सप्रेस से पांच तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2022, 2:30 PM IST

जानकारी देते आरपीएफ के अधिकारी

बोकारोः हटिया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली हटिया-पटना-इस्लामपुर एक्सप्रेस बोकारो रेलवे स्टेशन (Bokaro railway station ) पहुंची तो आरपीएफ की टीम ने ट्रेन के एसी कोच में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 218 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. बोकारो आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी ने बताया कि बरामद शराब को पटना में खपाने के लिए ले जा रहा था.

यह भी पढ़ेंःइंटरस्टेट शराब माफियाओं के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 64 पेटी नकली शराब जब्त

गिरफ्तार पांचों तस्कर मुरी और तुलिन रेलवे स्टेशन पर शराब भरे बैग लेकर ट्रेन में सवार हुआ, जिसे बिहार की राजधानी पटना में खपाना था. इसकी गुप्त सूचना बोकारो आरपीएफ पोस्ट को मिली. इस सूचना के आधार पर जैसे ही हटिया पटना एक्सप्रेस बोकारो स्टेशन पहुंची, वैसे ही आरपीएफ की टीम एसी सेकेंड क्लास बोगी में छापेमारी की और सभी तस्करों को गिरफ्तार किया.

बोकारो आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर राजकुमार साव ने बताया कि गश्ती टीम के जवान एसी सेकेंड क्लास का निरीक्षण कर रहा था. इसी दौरान बर्थ संख्या 34, 35 और 41 में संदिग्ध यात्री दिखा तो पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ही बैग की तलाशी की. बैग से शराब की बोतल बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया है. गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि दो बार से इस ट्रेन में शराब लेकर पटना पहुंचाये है. हालांकि, तस्करों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details