झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः पेट्रोल पंप के पास खड़ी दो ट्रकों में लगी आग - बोकारो न्यूज

बोकारो के एक पेट्रोल पंप में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पेट्रोल पंप के पास खड़ी दो ट्रकों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया.

दो ट्रकों में अचानक आग लग गई

By

Published : May 17, 2019, 4:48 PM IST

बोकारोः जिले के पिंडराजोरा थानाक्षेत्र के धनबाद पुरुलिया मुख्य मार्ग में मोदक पेट्रोल पंप के समीप खड़ी 2 ट्रेलर में अचानक आग लग गई. आग लग जाने से दोनों ट्रेलरों का इंजन जलकर खाक हो गया.

दो ट्रकों में अचानक आग लग गई

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रेलरों को खड़ा करके उसके चालक कहीं गए हुए थे. उसी दौरान एक ट्रेलर का टायर अचानक से ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद एक-एक कर दोनों ट्रेलरों के इंजन में आग लग गई. इसके बाद दोनों ट्रेलर धू-धू कर जलने लगे. इस आगलगी की घटना में दोनों ट्रेलरों के इंजन और केबिन भी जलकर खाक हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें-NH 80 पर दो वाहनों के बीच सीधी टक्कर, बाल-बाल बची लोगों की जान

घटना के कारण सामने स्थित पेट्रोल पंप में भी अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. हालांकि आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details