बोकारोः जिले के पिंडराजोरा थानाक्षेत्र के धनबाद पुरुलिया मुख्य मार्ग में मोदक पेट्रोल पंप के समीप खड़ी 2 ट्रेलर में अचानक आग लग गई. आग लग जाने से दोनों ट्रेलरों का इंजन जलकर खाक हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रेलरों को खड़ा करके उसके चालक कहीं गए हुए थे. उसी दौरान एक ट्रेलर का टायर अचानक से ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद एक-एक कर दोनों ट्रेलरों के इंजन में आग लग गई. इसके बाद दोनों ट्रेलर धू-धू कर जलने लगे. इस आगलगी की घटना में दोनों ट्रेलरों के इंजन और केबिन भी जलकर खाक हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.